केकड़ी 16 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार केकड़ी शहरी क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत आम नागरिकों को जागरूक करने के अभियान के तहत केकड़ी नगर परिषद द्वारा शहर के सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र अर्हम कटारिया व छात्रा सुनिधि जांगीड़ का स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में चयन किया गया है।
नगर परिषद के आयुक्त बसंत कुमार सैनी द्वारा जारी आदेश के अनुसार चयनित ब्रांड एंबेसेडर ग्यारहवी कक्षा वाणिज्य संकाय के छात्र अर्हम कटारिया पुत्र संजय कटारिया व कक्षा आठवीं की छात्रा सुनिधि जांगीड़ पुत्री नरेंद्र प्रसाद जांगीड़ केकड़ी शहरी क्षेत्र में नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक करने तथा इस अभियान की सार्थकता व उपयोगिता में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे। आदेश के मुताबिक इन दोनों विद्यार्थियों के अतिरिक्त उच्च शिक्षा में अध्ययनरत दिग्वेंद्र सिंह राणावत पुत्र हिम्मतसिंह राणावत को भी ब्रांड एंबेसेडर के रूप में शामिल किया गया है।
शनिवार को सुधासागर स्कूल के दोनों विद्यार्थियों का स्कूल की प्रार्थना सभा में अभिनंदन और स्वागत किया गया। संस्था के सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य एस एन खण्डेलवाल, उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा एवं समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता जनजीवन के विकास का मूलभूत आधार है, जिससे जुड़े इस महत्त्वपूर्ण अभियान में सुधासागर स्कूल के विद्यार्थियों का चयन किया जाना एक उपलब्धि की तरह है, जिससे समूचे विद्यालय में प्रसन्नता है।
स्वच्छता पखवाड़ा
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केकड़ी नगर परिषद द्वारा शुक्रवार से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया। यह कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए अभियान के कोर्डिनेटर मोहित कुमार बैरवा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘स्वच्छता ही सेवा’ स्लोगन के साथ आम नागरिकों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करना है। पखवाड़े के दौरान 17 सितंबर को इंडियन स्वच्छता लीग, 19 से 21 सितंबर तक सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, 27 सितंबर को मैराथन दौड़ व क्लीनेस ड्राइव, एक अक्टूबर को सफाई मित्र सम्मान दिवस तथा दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। परिषद के आयुक्त बसंत कुमार सैनी ने शहरवासियों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist