Public Bolegi

अवैध खनन के विरुद्ध अभियान में वाहन जप्त किये

केकड़ी 21 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। अवैध खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए रविवार को वाहन जब्त किए गए। खनि अभियन्ता श्री पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। रविवार को विभिन्न थानों क्षेत्रों मेें खान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं परिवहन विभाग के दलों ने औचक कार्यवाही को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि रविवार 21 जनवरी को अवैध खनन ,निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए चलाये गये विशेष अभियान के दौरान केकडी जिले में एसआईटी टीम द्वारा तहसील सावर के ग्राम नापाखेडा, बाजटा, धून्धरी नदी क्षेत्र, तहसील सरवाड व केकडी में विभिन्न स्थनों पर
अवैध खनन एवं निर्गमन के संवेदनशील क्षेत्रो में औचक निरीक्षण किया गया । खान एवं भू-विज्ञान विभाग के निदेशालय द्वारा अवैध खनन , निर्गमन एवं भण्डारण की पूर्णतया रोकथाम के लिए स्थापित कंट्रोल रूम पर लीज एरिये में अवैध खनन होने की सूचना मिलने पर खनिज विभाग सावर की टीम द्वारा तहसील भिनाय के ग्राम पडंगा में
स्थित लीज का मौका निरीक्षण किया गया। जिसकी कार्यवाही जारी है।
उन्होंने बताया कि जिले में अवैध खनन , निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर द्वारा गठित टीमो द्वारा संयुक्त रूप से सघन चैकिंग की जा रही है। चैंकिग में ड्रोन के माध्यम से अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज