Public Bolegi

असत्य की जीत सास्वत नही-निपुनानंदी जी

केकड़ी 4 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
वर्तमान में जानवरों से ज्यादा मानव में कड़वाहट का जहर भरा पड़ा है ,इसमें भक्तामर महामंडल स्तोत्र रचना अमृत रूपी मंत्र सिद्ध हुआ है । दुनिया में कभी-कभी असत्य की जीत होती दिखाई देती है, परंतु वह शाश्वत नहीं होती है, अंततः सत्य ही विजय होता है ।
घंटाघर स्थित श्री आदिनाथ जैन मंदिर में चल रहे 16 दिवसीय श्री भक्तामर महामंडल विधान के अंतर्गत बालाचार्य श्री निपुण नंदी महाराज ससंघ व श्री सुश्रुतसागर महाराज ससंघ के सानिध्य में मुनि सुश्रुत सागर महाराज ने अपने प्रवचन में कहे ।
बालाचार्य ने अपने प्रवचन में कहा कि भक्तामर स्तोत्र अज्ञान का नाश करते हुए बुद्धि वर्धन में सहायक होता है ।
पंडित अंकित शास्त्री के निर्देशन में आज 193 अर्घ्य व श्रीफल समर्पित किए गए
बलाचार्य की 78 वीं जन्मजयंती पर आज राजुल महिला मंडल व विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल की सदस्याओं ने अष्टद्रव्य से गुरुदेव की पूजा की ।
गुरुदेव के पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट का पुण्यार्जन जैन मेडिकल परिवार को मिला ।
सोधर्म इन्द्र का लाभ तारा चंद धर्म चंद मनोहरपुरा ने प्राप्त किया ।
सर्व मनोकामना पूरित सोलह दिवसीय वृहत भक्तामर स्त्रोत्र महामंडल विधान के आज के पुण्यर्जक अशोककुमार कैलाशचन्द रांटा,
राजुल महिला मंडल , विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल, नोरतमल विमलकुमार चौरूका ,ताराचन्द धर्मचन्द मनोहरपुरा ,महावीरप्रसाद अशोककुमार धनेशकुमार छाबड़िया , अभय कुमार लाल चंद जयप्रकाशभाल,
कैलाशचन्द नैनवा ,रूपचन्द, विनोदकुमार मनोहरपुरा रहे ।
आज की महाआरती का सौभाग्य रूप चंद शिखर चंद जैन मनोहरपुरा ने प्राप्त किया ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज