Public Bolegi

असामाजिक तत्त्वों के विरूद्ध कार्यवाही-एक को किया गिरफ्तार-विधायक तक से कर चुका अभद्रता

केकडी 5 फरवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)पुलिस थाना सराना पुलिस ने असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को रविवार रात्री को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी केकडी के निर्देशन में श्री नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी
  के सुपरविजन में जानकारी मिली कि क्षेत्र के असामाजिक तत्वो द्वारा रात्रि के समय शराब का सेवन कर
आये दिन स्थानीय विधायक महोदय, बिजली विभाग, पुलिस विभाग, तहसील व उपखण्ड के अधिकारियों
व कर्मचारियों को गलत सूचना देते है तथा शराब पीकर अभद्र भाषा का प्रयोग करके गाली गलौच करते है।
इस क्रम आज दिनांक 4 फरवरी 2024 को सूचना मिली कि रामलाल पुत्र अमरा जाति जाट उम्र 34 साल
निवासी बावडी पुलिस थाना सराना जिला केकडी शराब पीकर बार-बार स्थानीय विधायक श्री शत्रुघन गोतम
व बिजली विभाग के अधिकारियो / कर्मचारियों को रात्रि में शराब पीकर फोन करके अभद्र भाषा का उपयोग
करके गाली गलौच कर रहा हैं। जिस पर  थानाधिकारी मुन्ना लाल विश्नोई उप निरीक्षक थाना सराना मय जाप्ता
के ग्राम बावडी पहुंचे। जहां पर रामलाल के बारे में जानकारी ली गई तो गांव में शराब के नशे में स्कूल के
सामने खडा मिला जो शराब के नशे में धुत था जिसको समझाने पर व एलानियां, धमकियां भरे लहजे मे
बताया कि मैं इसी प्रकार रात्रि में फोन करूंगा जिस पर गैरसायल को मौके से गिरफतार किया जाकर
शराब संबंधी मेडिकल करवाया गया तो शराब की पुष्टी होना पाई गई। भविष्य में क्षेत्र मे यदि इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब  पीकर गाली गलोच व धमकाने की सूचना प्राप्त होने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

गिरफतार किए गये व्यक्ति का नाम पता:-

रामलाल पुत्र अमरा जाति जाट उम्र 34 साल निवासी बावडी
पुलिस थाना सराना जिला केकडी ।


ये थे कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में:-


1. श्री मुन्नालाल विश्नोई उनि / थानाधिकारी पुलिस थाना सराना जिला केकडी ।
2. श्री नन्दलाल हैडकानि 1613 पुलिस थाना सराना जिला केकडी ।
3. श्री शिवचरण हैडकानि 153 पुलिस थाना सराना जिला केकडी ।
4. श्री संजय कुमार कानि 3115 पुलिस थाना सराना जिला केकडी।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज