केकड़ी 27 सितम्बर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जिस प्रकार क्षमा का विरोधी क्रोध, मार्दव का विरोधी मान है, उसी प्रकार आंकिचन धर्म का विरोधी परिग्रह है । परिग्रह के अभाव को ही आंकिचन धर्म कहते हैं । यह वस्तु है मेरी है इस प्रकार का संकल्प रखना ही परिग्रह है । बोहरा कॉलोनी स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रेशु दीदी ने अपने सानिध्य एवं पंडित रतनलाल जैन के निर्देशन में संगीतमय “श्री त्रैलोक्य महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ” के दौरान अपने धर्म प्रवचन में कहे । उन्होंने कहा कि गरीब धन न मिलने से दुखी होते हैं तथा धनवान तृष्णा के वश दुखी रहते हैं ।आचार्य कहते हैं कि संसार में सभी जीव दुखी हैं, एक दिगंबर निर्ग्रन्थ वेशधारी मुनि ही परम सुखी नजर आते हैं ,उस उत्तम सुख का कारण उत्तम आंकिचन धर्म है।
प्रातः है जिनाभिषेक, शांति धारा, नित्य नियम पूजा , के पश्चात मध्यान में रेशु दीदी द्वारा तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया गया ।
शाम को समाज द्वारा महाआरती ,शास्त्र सभा प्रश्नोत्तरी ,भक्ति संगीत का आयोजन हुआ तथा
समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
घंटाघर स्थित आदिनाथ मंदिर में आचार्य विशुद्ध सागर महाराज संघस्थ बाल ब्रह्मचारी सिद्धम भैया एवं अंकित शास्त्री के निर्देशन में “श्री सहस्त्रनाम विधान “का आयोजन किया गया जिसके अर्घ्य समर्पित किए गए । गुरुवार 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व धार्मिक क्रियाओं के साथ संपन्न होंगे जिसमें प्रातः श्री आदिनाथ मंदिर एवं श्री नेमीनाथ मंदिर में विराजित सभी जिन प्रतिमाओं का एक साथ शांति धारा का अपूर्व कार्यक्रम होगा एवं 12वें तीर्थंकर श्री वासु पूज्य भगवान के मोक्ष कल्याण पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा निर्माण मोदक चढ़ाया जाएगा।
शाम को श्री नेमीनाथ मंदिर बोहरा कॉलोनी से श्रीजी का अभिषेक प्रारंभ होगा जो क्रम से सभी जिन मंदिरों में किया जाएगा ।
विशाल भजन संध्या
29 सितंबर को सायं 7 बजे श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में विशाल जैन भजन संध्या का आयोजन, श्री नेमिनाथ मित्र मंडल के आयोजन में किया जाएगा, जिसमें भजन सम्राट श्रेयांश सिंघवी नागौर अपने ग्रुप के साथ प्रस्तुतियां देंगे ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist