जयपुर 15 फरवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
यदि आप सत्ता के शिखर पर बैठे हो तो कुछ भी कर ले आपके लिए कानून का कोई महत्व नही और ऊपर से ये समझ बैठे की आपका कोई कुछ नही बिगाड़ पायेगा।शायद यही हाल है दिल्ली के कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का।
आपको यकीन नही होगा कि केजरीवाल ने सरकार द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट को जो जमीन राउज एवेन्यू में आवंटित की उस पर केजरीवाल ने ना सिर्फ अतिक्रमण ही किया बल्कि अपनी आम आदमी पार्टी का शानदार कार्यालय तक बना डाला।
इसका पर्दाफाश तब हुवा जब दिल्ली हाई कोर्ट के कार्मिक कब्जा लेने आवंटित भूमि स्थल पर पंहुचे।
दिल्ली हाई कोर्ट ने पूरा प्रकरण जब मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के समक्ष रखा तो चंद्रचूड़ भी बहुत गुस्सा हुए ।cji ने याचिका की सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव दिल्ली आदेश दिए कि हाई कोर्ट की कमेटी के साथ वार्ता करके बताए कि जमीन कब वापस दिल्ली हाई कोर्ट को लौटाई जा रही है और यह कार्य
याचिका की अगली सुनवाई से पूर्व निश्चित रूप से हो जाना चाहिए।इस प्रकार ई डी से पहले ही दिल्ली के कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट ने आज न्याय का सुप्रीम हथौड़ा चला ही डाला जिसकी सुप्रीम चोट से चोट भी केजरीवाल को सुप्रीम ही लगी है और पूरी आम आदमी पार्टी बिलबुला उठी है।
इस प्रकरण ने कट्टर ईमानदार मुख्य मंत्री की कलाई देशवासियों के सामने खोलकर रख दी है और देश वासियों को यह समझा दिया है कि केजरीवाल कितने कट्टर ईमानदार है।
अब निश्चित मानिए की आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर बुलडोजर चलना ही है केवल तारीख और समय का एलान मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ द्वारा किया जाना शेष है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist