केकडी 25 जुलाई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जलदाय विभाग के अधिन सभी ठेका श्रमिक
कर्मचारियों ने RLSDC बोर्ड का नोटीफिकेशन जारी करने ठेका प्रथा समाप्त करने बाबत राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवम मजदूर महासंघ के संभागीय अध्यक्ष सीताराम वैष्णव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर दिनेश कुमार धाकड़ को सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व की सरकार द्वारा RSLDC बोर्ड
का गठन किया गया लेकिन आज दिनांक तक भी नोटीफिकेशन जारी नही हुआ हैं जिससे ठेकेदारों द्वारा
वर्तमान में कार्यरत ठेका श्रमिको को श्रम नियमो के
तहत लाभ परिलाभ नही देकर ठेका श्रमिको का शोषण
किया जा रहा ना ही ठेका श्रमिको को वर्तमान मंहगाई के अनुरूप वेतन भुगतान नही किया जा रहा है।जिससे
श्रमिको के परिवार के भरण पोषण नही हो पा रहा।
अतः शीघ्र RLSDC बोर्ड का नोटीफिकेशन जारी कर
ठेका प्रथा से मुक्त कराया जाये ।
ज्ञापन देने वालो में श्री हंसराज खारोल, गोपी लाल
कुम्हार सत्यनारायण, ओमनाथ, गणेश शर्मा, मिठु लाल
वर्मा बाबूलाल बिरदीचन्द, गणेश, घीसालाल,किशनलाल
पुखराज लक्ष्मण नारायण अल्ताप, भागचन्द माली हनुमनत सिह धर्मराज मीणा घासीराम चौधरी
चन्दप्रकाश कमलकिशोर पालीवाल भंवर सिहं धनराज
दरोगा चेतन कहार, रामनिवास मीणा कालु गुर्जर भवानीशंकर मुकेश कुमावत आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist