Public Bolegi

आला कमान को इग्नोर कर रानी चली गहलोत की राह पर ?

जयपुर/केकड़ी 11 दिसम्बर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का पेंच लगातार फंसता ही चला जा रहा है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वसुंधरा राजे को कॉल करके कहा कि आप cm का निर्णय आलाकमान पर छोड़ दे इसी आशय का प्रस्ताव विधायको से पारित करवाया जाए इस पर राजे ने कहा कि मुझे कम से कम एक साल के लिए cm बना दो एक साल बाद मैं खुद पद छोड़ दूंगी।इस पर नड्डा ने कहा हम आपको विधान सभा अध्यक्ष बनाना चाहते है।

इस पर वसुंधरा राजे ने बिना कोई जवाब दिए फोन काट दिया जिससे स्पष्ट होता है कि राजे पूरे बगावती तेवर अपनाए हुए है और वो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राह पर चलने की पूरी तैयारी में है।

अब देखना यह है कि अनुशासित और संस्कारवान पार्टी की कार्यकर्ता खुद को बताने वाली और गहलोत की सरकार बचाने वाली वसुंधरा राजे का अगला कदम उन्हें कंहा पंहुचाता है।

यंहा मैं याद दिलवाना चाहूंगा कि सचिन पायलेट तो कबसे कहते आये है कि गहलोत की नेता तो वसुंधरा राजे है-यदि कांग्रेस के समर्थन से और भाजपा से बगावत करके वसुंधरा राजे cm बनती है तो फिर वे जनता को किस मुह से जवाब देगी।गौर तलब है कि भा ज पा ने विधान सभा चुनाव PM मोदी के नाम पर लड़ा था और 115 सीटे प्राप्त की थी।

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कभी किसी भी मुद्दे पर सरकार का विरोध राजे द्वारा नही किया जाना भी चर्चा का विषय रहा था

Breaking

अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि कल दोपहर 1 बजे सभी विधायकों को भाजपा मुख्यालय बुलाया गया है।उसमें पर्यवेक्षकों द्वारा जो प्रस्ताव रखा जाएगा वही हमारा निर्णय होगा।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज