दुबई 19 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
आसमानी आफत के कहर से दुबई बदहाल हो गया।
जी हां चोंकिये मत आसमान से बरसे पानी ने दुनिया के आलीशान चकाचोंध शहर दुबई को डुबो दिया।यह बारिश भी कृत्रिम थी।तीन दिन में 5 इंच पानी बरसा जिसके निकासी के कोई प्रबंध नही होने से सड़के पानी से सरोबार होकर दरिया के रूप में बदल गयी।जिन सड़को पर आलीशान महंगी महंगी गाड़िया दौड़ा करती थी उनकी जगह नावों ने ले ली।स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई।इस बारिश ने 18 लोगो जिनमे 10 बच्चे थे को अपने आगोश में समेट लिया।पूरे एक साल में जितनी बारिश होती है वह केवल तीन दिन में हो चुकी है।जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है।
शायद प्रकृति से छेड़छाड़ का ही परिणाम दुबई के निवासियों को झेलना पड़ रहा है।इस बारिश से केवल दुबई ही नही उसके आस पास का क्षेत्र भी बुरी तरह से प्रभावित हुवा है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist