केकड़ी20 सितंबर (पीबी न्यूज़ नेटवर्क) आज 14 वर्ष आयुवर्ग छात्र छात्रा राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे, निदेशक डॉ.अविनाश दूबे, अनिरुद्ध दुबे के द्वारा शुभारंभ हुआ इस प्रतियोगिता के संयोजक एम. एल. डी. इंटरनेशनल एकेडमी केकड़ी के प्रधानाचार्य प्रतिभा दुबे ने कहा की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 2023-24 में 14 वर्ष छात्र- छात्रा वर्ग में केकड़ी जिले की 8 टीमें भाग ले रही है इस प्रतियोगिता के मैच का आयोजन प्रातः काल श्री मिश्रीलाल दुबे संस्थान केकड़ी मे खेला जाएगा और निर्णायक मण्डल मे श्री अरविंद जी चौहान, श्री घासी लाल जी,तथा श्री मति तस्बून बानों रहेगी इसके पश्चात राज्यस्तर पर चयनित होने होने वाले खिलाड़ियों के लिए दिनाक 28-09-2023 से 30–09-2023 तक राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर भी एमएलडी इंटरनेशनल अकैडमी केकड़ी में ही आयोजित होगा और प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी दिनांक 3-10-2022 से 7-10-2023 तक राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय भुनाबाय अजमेर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में केकड़ी ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा, शा. शि.सत्यनारायण जोशी, शा. शि.राधेश्याम अहीर, मनोज कुमार वर्मा, शारीरिक शिक्षक अश्विन आचार्य, विक्रम सिंह, बलवंत कुमार जांगिड़ , आदि द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सहयोग किया जा रहा है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist