केकड़ी 29 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
एम एल डी उ• मा• अ• में आज राखी बनाओ और राखी बांधों प्रतियोगिता में छात्र / छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इसी के साथ विद्यालय की छात्राओं में मेहंदी बनाओं प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि एम एल डी के बालक व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के नन्हें मुन्ने बालक बालिकाओं ने विविध प्रकार की राखियाँ बनाई वास्तव में नन्हें बालकों का यह कार्य सराहनीय कार्य था।
राखियाँ बनाकर बहनों ने अपने भाइयों को राखियाँ भी बांधी बड़ा भावुक दृश्य था।
बालक व बालिका विद्यालय के कक्षा 1 से 10 तक की बालिकाओं ने अपने व अपने साथियों के हाथो पर आकर्षक मेहंदी बनाओं प्रतियोगिता के तहत मेहंदी बनाई । निर्णायक के रूप में निधी शर्मा , चान्द शर्मा कृष्णा साहू ने बताया कि निर्णायक को भारी मस्सकत करके निर्णय देना पड़ा सभी द्वारा बनाये गये मेहंदी का कार्य उत्कृष्ट था ।
मेहंदी प्रतियोगिता में जीनत प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान पर हया तथा तृतीय पलक साहू रही ।
इसी प्रकार राखी बनाओ व बांधो प्रतियोगिता में प्रथम – सिद्धार्थ , द्वितीय – मिताली साहू , तृतीय स्थान मोहित । सभी छात्राओं ने विद्यालय के अपने भाइयो के राखियाँ बांधी वास्तव में दृश्य बड़ा ही भावुक था।
विद्यालय की मनसा, रेखा ,दीपिका सेन,पूजा,बाबूलाल आदि ने सहयोग प्रदान किया, सम्पूर्ण कार्य क्रम का संचालन मनोज वर्मा ने किया तथा इस अवसर पर ब्रजराज शर्मा शिक्षा समन्वयक , डॉ• अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे ने राखी की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आशीर्वाद प्रदान किया
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist