केकड़ी 8 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकड़ी जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इससे पूर्व उपस्थित प्रत्याशियों के समक्ष निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मत पेटी को सील किया गया।इन चुनावों में 163 मतदाता अपने मत का उपयोग कर नई कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे।
मत देने के लिए बड़ी संख्या में अधिवकत्ताओ का सैलाब सुबह से ही बार सभा भवन के बाहर उमड़ था।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 20