केकड़ी 15 फरवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। केकड़ी जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में गुरुवार को चार दिवसीय 33 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन नगरपालिका रंगमंच पर समारोहपूर्वक हुआ।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम उपस्थित रहे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अजमेर के अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी ने की। राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के सचिव नरेन्द्र कुमार सम्मरवाल, तकनीकी समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह सिनसिनवार, सरपंच संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजवीर हावा, शिक्षक नेता बिरदीचन्द वैष्णव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व पार्षद गिरधारी चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष दमयंती जोशी, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अजमेर के कबड्डी प्रशिक्षक दिनेश चौधरी एवं सभी जिलों के कबड्डी संघ सचिव भी मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने झंडारोहण के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान आयोजकों ने विधायक शत्रुघ्न गौतम को चांदी का मुकुट पहनाना चाहा, पर उन्होंने मना करते हुए उसी समय मुकुट को चारभुजा नाथ मन्दिर समिति के सदस्य रमेश चन्द सांगरिया को मंच पर बुलाकर उन्हें भेंट कर दिया।
समारोह का संचालन अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण चौधरी ने किया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह धर्मेन्द्र सिंह भाटी, मनीष कुमार जैन, धनराज चौधरी एवं सत्यनारायण चौधरी का भी अभिनन्दन किया गया। समारोह का प्रारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं कबड्डी के भीष्म पितामह माने जाने वाले स्वर्गीय जनार्दन सिंह गहलोत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
समारोह के प्रारम्भ में केकड़ी जिला कबड्डी संघ के सचिव किशनलाल जाट ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य भर के 22 जिलों से बालिका वर्ग एवं 26 जिलों से बालक वर्ग की टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच बालक वर्ग में दौसा व उदयपुर के बीच और बालिका वर्ग में अलवर व नागौर के बीच हुआ। कार्यक्रम के अन्त में कबड्डी संघ अध्यक्ष गोविन्द चौधरी ने आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की छात्राओं ने स्वागत गान एवं अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।
इस अवसर पर व्याख्याता हरिनारायण बीदा, प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया, शारीरिक शिक्षक द्वारका प्रसाद बैरवा, परमेश्वर जाट, रामचन्द्र शर्मा, सुरेश आचार्य, मुकेश कुमार शर्मा, अरविन्द अग्रवाल, राजेन्द्र सुजेडिया, गुलाब चंद मेघवंशी, रामस्वरूप झारोटिया, छोटूलाल गुर्जर, गिरधर सिंह राठौर, ऋतु पाराशर, सुरेश साहू, अर्पणा नागर, नेहा पाराशर एवं दिनेश कुमार वैष्णव ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist