Public Bolegi

केकड़ी विधान सभा मे भीम आर्मी की दस्तक बिगाड़ सकती है जातीय समीकरण

केकड़ी 4 अक्टूबर(पब्लिक बोलेगी- मु सं.पवन राठी)राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जंहा डॉ रघु शर्मा का टिकट पक्का माना जा रहा है तो दूसरी और भा ज पा में टिकट के दावेदारों की फेहरिस्त बहुत लंबी है सभी को टिकट चाहिए।

कांग्रेस टिकट में भी अंतिम समय मे खेल होने की पूरी पूरी संभावनाएं है ।युवा नेता और वर्तमान विधायक पुत्र सागर शर्मा को यदि कांग्रेस पार्टी का टिकट मिल जाये तो कोई हैरानी नही होनी चाहिए।वैसे भी विगत समय मे डॉ रघु शर्मा खुद कह चुके है कि मेरी अब उमर हो चुकी है मैं चुनाव लड़ू या न लडू!

जाहिर है ये उद्गार रघु शर्मा ने कुछ सोच समझ कर ही व्यक्त किये होंगे।वैसे भी हर पिता अपने पुत्र को सेटल करने के सभी प्रयास करता है तो डॉ रघु शर्मा भी करेंगे ही लोकतंत्र है साब।

कयास है कि भा ज पा के केकड़ी का टिकट देने के बाद ही कांग्रेस द्वारा केकडी से अपने पत्त्ते खोले जाएंगे। जो अचंभित करने वाले हो सकते है।

दूसरी और भा ज पा में लोकतांत्रिक परंपराओं के तहत एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार टिकट की कतार में होने से हाई कमान के लिए यह सीट टेढ़ी खीर साबित हो रही है और पेच अभी फसा हुवा है।

तीसरी और बेहद चोंकाने वाली खबर यह है कि भीम आर्मी भी केकडी सीट से अपना स्थानीय उम्मीदवार तलाश रही है ।यदि केकड़ी सीट से भीम आर्मी का स्थानीय उम्मीदवार चुनावी रण में ताल ठोकता है तो अनुसूचित जाति के कांग्रेस के परंपरागत वोट कांग्रेस को नही मिलेंगे जिससे कांग्रेस को सीधा सीधा नुकसान होगा और भा ज पा की राह आसान हो जाएगी।लगभग 90 हजार वोट अनुसूचित जाति के है यदि 45 हजार वोट भी भीम आर्मी के उम्मीदवार को मिलते है तो यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा सदमा साबित हो जाएगा।दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि भीम आर्मी उम्मीदवार आगामी विधान सभा चुनावों में कांग्रेस और भा ज पा के जातीय समीकरण बिगाड़ सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम आर्मी से केकड़ी सीट से टिकट के 5 दावेदारो ने अपनी तैयारियां भी अंदर खाने शुरू कर दी है।ये सभी केकडी से टिकट के दावेदार अपने अपने समर्थकों के साथ पार्टी सुप्रीमो के समक्ष 5 अक्टूबर को भीलवाड़ा में अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

अब देखना यह है कि 5 में से टिकट किसे मिलता है।इसका अंतिम निर्णय भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्र शेखर रावण के 5 अक्टूबर को भीलवाड़ा दौरे के बाद ही होने की संभावना है।

भीम आर्मी के बड़ी संख्या ने कार्यकर्ता भीलवाड़ा 5 बसों से जाएंगे।

आगे आगे देखिए होता है क्या!

राजनीति में सब कुछ मुमकिन है-इसिलिए कहा भी जाता है कि राजनीति में जो होता है वो दिखता नही और जो दिखता है वो होता नही।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज