केकड़ी 21 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद केकड़ी द्वारा रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का आयोजन प्रातः 9.30 से 1.00 बजे पटेल मेरिज गार्डन कादेड़ा रोड़ पर एवं दोपहर 2. बजे से सायं 5. बजे तक आर्य समाज दण्ड का रास्ता केकड़ी पर आयोजित हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि होनहार सिंह राठौड प्रधान पंचायत समिति केकडी, अध्यक्षता कमलेश कुमार साहू सभापति नगर परिषद केकडी, विशिष्ठ अतिथि अनिल राठी मंडल अध्यक्ष भाजपा, सत्यनारायण चैधरी जिला उपाध्यक्ष, भाजपा अजमेर ने भाग लिया। शिविर का आयोजन का संचालन अरिवन्द अग्रवाल एवं घासी लाल गुर्जर सहायक अभियंता नगर परिषद केकडी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा शिविर का फीता काटकर शिविर को प्रारम्भ किया गया। विकसित भारत सकल्प वाहन का विधिवत पूजन भी किया गया एवं मोदीजी की गारन्टी योजनाओं का प्रचार-प्रसार का विडियो चलाया गया।
दोनों शिविर में पार्षद मनोज कुमावत,सुरेश चौधरी,सुखलाल चौधरी,पार्षद प्रतिनिधि सत्तू माली,संजय बेनीवाल,रितेश जैन,प्रीतम जैन,महावीर राठी,व,पुनम कंवर, धनराज चौधरी, अर्जुन अर्जुन सिंह शक्तावत,अनिता राठी,धनराज नायक,अमन चौधरी अतिघि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के पोस्टर का विमोचन कर केम्प मंे वितरित किये गये। उपखण्ड अधिकारी द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त व्यक्तियों को विकसित भारत की संकल्प शपथ दिलाई गई। कादेडा रोड शिविर स्थल पर शिविर का निरीक्षण जिला कलक्टर स्वेता चैहान द्वारा किया गया एवं प्रत्येक योजना प्रभारियों से प्रगति की समीक्षा की गई। शिविर के दौरान भारत सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी@विभागाध्यक्ष@ब्लाॅक लेवल आफिसर मय कार्मिक उपस्थित हुए तथा अपने-अपने विभाग से संबधित लाभार्थियों को मौके पर योजनाओं के आवेदन प्राप्त किये एवं निस्तारित किये। कई प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जैसे- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 3210 आवेदन प्राप्त कर बैकों को हस्तान्तरित किये गये तथा आयुष्मान कार्ड के 249 कार्ड जारी किये तथा 2260 व्यक्तियों का स्वास्थ्य चैकअप किया गया तथा 24 उज्जवला गैस योजना के गैस कनेक्शन जिला कलक्टर स्वेता चैहान द्वारा वितरित किये गये। शिविर में क्यूज प्रतियोगिता में विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं राष्ट्रीयस्तर के खेल में सम्मानित उत्कृष्ट खिलाडियों को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। शिविर में शहर वासियों द्वारा सरकारी कल्याणकारी योजनाओं में बढचढ कर लाभ लिया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के सहायक अभियंता घासी लाल गुर्जर, रामगोपाल डांगा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, भागचन्द बैरवा सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, शशिकान्त दाधिच, किशनलाल गुंर्जर, संजय शर्मा वरिष्ठ प्रारूपकार व कलजीत सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक तथा समस्त नगर परिषद कार्मिक उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist