केकडी 2 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकडी जिला पुलिस की साईबर टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड की गई राशि रुपये 14140 फ्रॉड करने वाले के एकाउंट से वापस प्राप्त कर पीड़िता को दिलवाने में सफलता हासिल की है।
श्री विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक केकड़ी, श्री बनवारी
लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी के निर्देशानुसार साईबर सैल जिला केकडी द्वारा 16 दिसम्बर 2023 को साइबर
फ्रोड के द्वारा ऑन लाईन धोखाधडी करके पीडिता
राधा कुमारी शर्मा निवासी टोडा रायसिंह के खाते से
14140 रूपये की राशि हडप ली, जिस पर साइबर शिकायत
पोर्टल NCRP (टॉल फ्री नम्बर 1930) पर शिकायत प्राप्त होने
पर जिला केकडी साईबर सैल द्वारा साईबर फ्रोड के खातें को डेबिट फिज करवाया जाकर पीडिता की हड़पी गई राशि रुपये
14140 रूपये को साईबर फ्रोड के खातें से पुनः प्राप्त करने मे सफलता हासील कर पीड़िता को लौटाई गई जिससे उसे न्याय
प्राप्त हो सका।
केकडी जिला पुलिस की साईबर टीम:-
1. श्री रामराज कानि० 2118 साईबर सैल केकडी ।
2. श्री गजराज कानि0 1096 साईबर सैल केकडी
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist