केकड़ी 5 दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)।जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने मंगलवार को प्रातः10 बजे तहसील कार्यालय केकड़ी का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय में कार्यरत 23 में से 18 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए । तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार भीअनुपस्थित रहे ।
उन्होंने बताया कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की कार्य प्रणाली में भी विसंगति पाई गई। तहसीलदार श्रीमती बन्टी देवी राजपूत एवं नायब तहसीलदार संजय सारस्वत द्वारा माननीय न्यायालय राजस्व मण्डल अजमेर के विभिन्न रेफरेन्स प्रकरणों में निर्णय राजहित के विपरीत होने से प्रकरण राज्य सरकार स्तर पर अपील अथवा नो अपील के लिए विचाराधीन होने के बावजूद राज हित से विपरीत जाकर ग्राम कोहडा की आराजियात का नामान्तकरण अनियमित रूप से दर्ज कर दिया गया। इसमें तहसीलदार केकडी द्वारा यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्य के विपरीत दर्ज किया गया। इसके लिए तहसीलदार श्रीमती बन्टी देवी राजपूत एवं नायब तहसीलदार श्री संजय सारस्वत को राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) नियम 1958 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist