Public Bolegi

केकडी बार का संग्राम-चुनावी गहमा गहमी चरम पर-कोषाध्यक्ष पद पर राजपुरोहित निर्विरोध निर्वाचित हुये

अध्यक्ष पद पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला

केकड़ी 5 दिसम्बर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़(नेटवर्क)बार एसोसिएशन केकड़ी के चुनाव वर्ष 2023-24 हेतु अध्यक्ष
उपाध्यक्ष महासचिव, सामाजिक एवं कल्याण सचिव, वित्तसचिव
पुस्तकालय अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य के पदों हेतु
नामांकन आवेदन फार्म प्राप्त हुये। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु
रामावतार मीणा कमलेश कुमार शर्मा, कमलेश कांसोटिया के आवेदनपत्र शेष रहे ।त्रिकोणीय रोचक मुकाबला होगा।
उपाध्यक्ष पद हेतु श्री द्वारका प्रसाद पंचोली व धनश्याम वैष्णव
का आवेदनपत्र शेष रहा इन दोनों में कांटे की टक्कर होगी।वही महासचिव पद हेतु केदार चौधरी व
लेंसी झंवर का आवेदनपत्र शेष रहा दोनो में सीधा एवम रोचक मुकाबला होगा। सामाजिक एवं कल्याण
सचिव पद हेतु श्रीमती सानिया सैन व विष्णु साहू के आवेदनपत्र शेष रहे ।सानिया सेन पूर्व में भी दो बार इस पद के लिए चुनाव लड़ चुकी है ।अब वे तीसरी बार अपनी किस्मत आजमाने को चुनावी रण में है।
वित्त सचिव पद हेतु हरिराम चौधरी व मुकेश कुमार धवलपुरिया के आवेदनपत्र शेष रहे।इनमें भी सीधा मुकाबला होगा।
पुस्तालय अध्यक्ष पद हेतु आदित्यभान सिंह व रामप्रसाद
कुमावत के आवेदनपत्र शेष रहे जिनमे सीधा मुकाबला होगा। कार्यकारणी सदस्य 4 पदों के लिए पवन कुमार राठी
-शैलेन्द्र देवडा- प्रणपाल सिंह-रवि शंकर पंवार- पवन प्रजापति, नन्दलाल बैरवा- जगदीश प्रसाद तेली व सु श्री भारती पोपटानी के आवेदनपत्र शेष रहे।
वही कोषाध्यक्ष पद हेतु अन्य कोई फार्म नही रहने के कारण श्री
जितेन्द्र राजपुरोहित को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।
मतदान दिनांक 08/12/2023 को सुबह 09:30 एएम से 3:30 अपरान्ह तक तथा मतगणना उसी दिन कर परिणाम घोषित
किया जायेगा । बार एसोसिएशन के चुनाव में सदस्य अधिवक्ता
गण बढचढकर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे है जिससे
आज कोर्ट परिसर में वकीलो की अत्यधिक चहल
पहल रही। और अलग अलग समूह में चुनावी चर्चा करते हुये नजर आये।

प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देते चुनाव अधिकारीगण
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज