केकडी 12 जनवरी (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आज 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती को राज्य सरकार के आदेश अनुसार कैरियर डे के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार राठी रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद केकड़ी के प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र चौधरी रहे। केरियर डे वार्ताकार के रूप में यूको बैंक प्रबंधक शीतल तंवर, आईटीआई अनुदेशक पुरुषोत्तम नाथ व स्थानीय विद्यालय के एनसीसी प्रभारी रामधन प्रजापत रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने की।
उपरोक्त वार्ताकारों ने सेना, बैंकिग सेवा , कंप्यूटर के क्षैत्र , मशीनरी ,व साइबर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को अपना भविष्य बनाने के बारे में जानकारी दी।
केरियर डे प्रभारी विनोद कुमार जैन ने केरियर डे के बारे में जानकारी प्रदान की।मुख्य अतिथि अनिल कुमार राठी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे पोस्टर निर्माण, प्रोजेक्ट कार्य, भाषण, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया एवं प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य पारसमल जैन में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य श्री बिहारी दान चारण ने किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के कालूराम सांमरिया, पुरुषोत्तम सैनी, फरीदा बानो, रामनिवास कोली, देवेंद्र धाधोलिया, शंकर लाल रेगर ,राजेंद्र जैन, हेमंत भगत , सांवरा गुर्जर रमेश डसानिया एवं सभी विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने उक्त कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist