Public Bolegi

केशव विद्यापीठ में मनाया खेल दिवस

केकड़ी 26 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेट वर्क)
कस्बे के अजमेर रोड बीजासन माता मंदिर के सामने स्थित केशव विद्यापीठ कॉलेज केकड़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय खेल दिवस प्रभारी शिवराज कुमावत के निर्देशन में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल, बैडमिन्टन, रस्सा- कस्सी खेलों का आयोजन किया गया ।जिसमें कबड्डी खेल के अंतर्गत छात्रा वर्ग में टीम कालीबाई वर्ग प्रथम स्थान तथा टीम लक्ष्मीबाई वर्ग द्वितीय स्थान पर रही तथा छात्र वर्ग में टीम महाराणा प्रताप वर्ग प्रथम स्थान तथा टीम भगतसिंह वर्ग द्वितीय स्थान पर रहा।बॉलीबाल खेल के अन्तर्गत टीम लक्ष्मीबाई वर्ग प्रथम तथा टीम कालीबाई वर्ग द्वितीय स्थान पर रही वहीँ खो-खो खेल के अंतर्गत टीम कला वर्ग प्रथम स्थान तथा टीम विज्ञानं वर्ग द्वितीय स्थान पर रहा। रस्सा – कस्सी टीम ए कलां वर्ग प्रथम स्थान तथा टीम बी विज्ञानं वर्ग द्वितीय स्थान पर रहा तथा बैडमिंटन खेल के अंतर्गत प्रथम स्थान बीना माली ने तथा द्वितीय स्थान लाडा माली ने तथा छात्र वर्ग में दीनदयाल मीणा ने प्रथम स्थान तथा अमरजीत वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का शाला स्टाफ द्वारा माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर स्वागत किया गया। संस्था के प्राचार्य मोनू कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज शिक्षा राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार खेल विभाग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21 से 29 अगस्त 2023 तक राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है ।इस आयोजन में कई खेलकूद प्रतियोगिताएं महाविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई जा रही है।कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए।
इस मौकें पर भँवरलाल वर्मा, एस०एन० गौरा, सुरेश जाट, विशाल सेन, सोनू चौधरी, धर्मीचंद प्रजापत, विष्णु वैष्णव सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

खेल दिवस पर आयोजित खेलो के दृश्य

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज