केकड़ी 25 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेट वर्क)जिले के सावर उपखंड के सावर कस्बे में
राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर में कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक एस एन न्याति ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सुवालका उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक एस एन न्याति ने शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उद्योग धंधों में क्रांति आदि विषयों पर गहन चर्चा कर अपने सुझाव प्रेषित किये।
वहीं मुख्य अतिथि सुवालका ने B.Ed प्रशिक्षणार्थियों को ई वाहन ,विलेज कनेक्टिविटी ,ऑनलाइन क्लासरूम प्रयोगशाला का अधिकतम उपयोग ,बुनियादी शिक्षा ,उद्योग धंधे आदि विषय पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए ।
वही कार्यक्रम में B.Ed की छात्र अध्यापक हेमराज , ज्योति स्वरूप कच्छावा ,दिनेश शर्मा ,फिरोज खान, प्रियांशु दाधीच ,छात्र अध्यापिका हर्षिता जैन, तुलसी पांचाल, पूजा शर्मा आदि प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न विषयों पर सुझाव दिए । कार्यक्रम का संचालन प्रियांशु दाधीच ने किया तथा आभार प्रदर्शन छित्तर लाल बलाई ने किया।कार्यशाला में प्राध्यापक रामबाबू सोनी, धनराज जांगिड़ श्रीमती गरिमा, अग्रवाल तंजीम खान , राजेंद्र मीणा ,रामगोपाल बलाई, श्यामलाल नुवाल शंकर लाल वैष्णव उपस्थित थे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist