सावर 12 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर में राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाते हुए मुख्य अतिथि विनय कुमार लोढ़ा जयपुर ने कहा कि युवा देश का निर्माता है आप ही राष्ट्र को स्वर्ग बना सकते हैं सुमित कुमार बम देवली ने कहा कि अच्छे व्यक्तित्व से ही देश सुदृढ़ बनता है विशिष्ट अतिथि ललित कुमार मेहता ,भाविका कोठारी एवं संगीता लोढा ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के निदेशक एस एन न्याति ने कहा कि युवा के कंधे पर ही दुनिया चलेगी आप स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चल कर राष्ट्र निर्माता बने।
सभी अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम में बी ए से छात्र किशन कुमार लक्ष्मी आकाश गुड्डी मनीषा प्रियंका जितेंद्र कविता आरती गुर्जर दीपक लोढ़ा वही बी.एड. से मुकेश कुमार गोविंद ज्योति कुमारी प्राची जीवन राम कानाराम सतपाल आदि छात्र अध्यापकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में प्राध्यापक रामबाबू सोनी धनराज जांगिड़ छितरलाल बलाई गरिमा अग्रवाल रतनलाल मीणा राजेंद्र मीणा रामगोपाल हेमराज गुर्जर तंजीम खान श्यामलाल नुवाल आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार एवं चुतराराम ने किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist