सहशैक्षित गतिविधियों से प्रतिभाएं आगे बढ़ती है
केकड़ी 12 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)जिले के
सावर में स्थित निर्मला कोठारी महाविद्यालय एवं निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर में समाज उपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के प्रधानाचार्य सत्यनारायण जैन ने कहा कि प्रशैक्षिक गतिविधियों से प्रतिभाएं आगे बढ़ती है एवं शिविरों से समाज में उपयोगी वस्तुओं को सीखने का मौका मिलता है एवं बालक का समाजीकरण होता है समारोह के विशिष्ट अतिथि अविनाश कोठारी एवं श्रीमती सुमन कोठारी ने संपन्न हुई गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।अध्यक्ष उद्बोधन में निदेशक एस एन न्याति ने कहा कि supw शिविर में संचालित क्रियात्मक गतिविधियों से बालक लक्ष्यबद्ध होकर जीवन के उद्देश्य को निर्धारित करता है समापन समारोह का शुभारंभ अतिथियों के द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया l
कार्यक्रम में प्राध्यापक रामबाबू सोनी धनराज जांगिड़ गरिमा अग्रवाल छितर लाल बलाई रतनलाल मीणा हेमराज गुर्जर रामगोपाल मेघवंशी राजेंद्र मीणा तंजीम खान श्यामलाल नुवाल कैलाश चंद्र आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित थे
मंच संचालन हेमराज कमेडिया व मोहित शर्मा ने किया।
कार्यक्रम की कड़ी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में B.Ed द्वितीय वर्ष से रानी लक्ष्मीबाई सदन विजेता रहा चम्मच दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रियंका कुमारी माली ने व द्वितीय स्थान तुलसी पांचाल ने प्राप्त किया B.ED ग्रुप से प्रथम स्थान ज्योति कुमारी रेगर ने एवं द्वितीय स्थान आरती कुमारी गुर्जर ने प्राप्त किया चम्मच दौड़ बालक वर्ग में बीए से प्रथम स्थान मनीष कुमार बेरवा ने प्राप्त किया वहीं B.Ed ग्रुप से चम्मच दौड़ बालक वर्ग में रामधन यादव ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान मोहित शर्मा ने प्राप्त किया पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता में B.ED ग्रुप से प्रथम स्थान रानी लक्ष्मीबाई सदन ने एवं द्वितीय स्थान स्वामी विवेकानंद सदन ने प्राप्त किया B.A ग्रुप से प्रथम स्थान महात्मा गांधी सदन ने प्राप्त किया वही कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में B.A से बालिका वर्ग में प्रथम स्थान जशोद तेली एवं द्वितीय स्थान आरती कुमारी गुर्जर एवं B.ED ग्रुप से प्रथम स्थान ज्योति कुमारी एवं द्वितीय स्थान काली कहार प्राप्त किया
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान किशन कुम्हार एवं द्वितीय स्थान दीपक लोधा ने प्राप्त किया B.Ed ग्रुप से कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान हेमराज कमेडिया ने व द्वितीय स्थान सोहेल खान ने प्राप्त किया कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान बीएड सेकंड ईयर से रानी लक्ष्मीबाई सदन ने प्राप्त किया
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में एकल गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चैना जांगिड़ वह द्वितीय स्थान भरत मीणा कालूराम गुर्जर ने प्राप्त किया एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिमा सेन द्वित्तीय स्थान केसाराम चौधरी ने प्राप्त किया युगल नृत्य में प्रथम स्थान हर्षित जैन व सुनीता मीणा ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पूजा रेगर व जशोदा तेली ने प्राप्त किया
अतिथियों द्वारा समस्त प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist