केकड़ी 19 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
निर्मल कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर के छात्र-छात्राओं का दल दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर आज मंगलवार को रवाना हुआ।
संस्थान के कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण दल को रवाना किया।
संस्थान के निदेशक एस.एन. न्याती ने बताया कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान चित्तौड़गढ़ में विजय स्तंभ , फतेह प्रकाश संग्रहालय ,मीरा मंदिर, कालिका मंदिर ,गौमुख कुंड ,जौहर कुंड ,पद्मिनी महल ,जैन मंदिर का अवलोकन करने के बाद सांवरिया सेठ के दर्शन करते हुए उदयपुर पहुंचेगा
उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी ,सुखाडिया सर्किल, पिछोला झील, फतेह सागर झील, चेतक स्मारक, सिटी पैलेस ,जगदीश मंदिर ,और गुलाब बाग का भ्रमण करेंगे।
दल एकलिंग जी व नाथद्वारा के भी दर्शन करेंगे।
भ्रमण दल के प्रभारी प्राध्यापक रामबाबू सोनी ,धनराज जांगिड़, व गरिमा अग्रवाल और बी.एड के 65 छात्र-छात्राओं का दल रवाना हुआ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist