Public Bolegi

न्यायालय परिसर एवम पटेल मैदान कलेक्टरेट मार्ग बना दरिया* *-जिम्मेदार मौन*

केकडी 10 अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)मानसून आज फिर केकडी पर मेहरबान हुवा और लगभग एक घंटे से ज्यादा बरसा।एक घंटे की बारिश में ही पेट्रोल पंप चौराहे से न्यायालय-न्यायालय परिसर चौपाटी -पटेल मैदान -कलेक्टरेट मार्ग पंचायत समिति परिसर दरिया में तब्दील हो गए है।इन सबके बावजूद भी शहर की दयनीय एवम बदतर होती जा रही दशा के लिए जिम्मेदार लोगों ने मौन धारण कर रखा है।शायद वे भगवान से दुआ मांग रहे है कि जैसे तैसे इस मानसून से पीछा छुटे और इस दयनीय और बदतर दशा से आमजन का ध्यान कंही और जाएं।
यह दशा तो शहर के मुख्य मार्गो की है।यदि शहर के अन्य क्षेत्रों की बात करने लंगु तो शब्दों और वाक्यो के चयन में ही वक़्त जाया हो जाएगा।
शहर में नारकीय जीवन जीने को आमजन मजबूर है ।
अब तक कि बारिश ने सभी विकास के दावो की पोल खोलकर उन्हें सिरे से धराशायी कर दिया है।
कोर्ट परिसर तो हल्की सी बरसात में एक टापू की शक्ल अख्तियार कर लेता है और न्यायाधीशो वकीलों एवम आमजन एवम परिसर में स्थित क्वाटरों न में निवास करने वालो को भारी परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है।
कोर्ट कैंपस में मुख्य सड़क का पानी अंदर घुसने से स्थिति बड़ी विकट होकर दयनीय दशा में बदल जाती है।कोर्ट परिसर में मुख्य सड़क के पानी को रोकने के लिए न्यायाधीशों उपखंड अधिकारी द्वारा जिम्मेदार लोगों का ध्यान अनेक बार आकर्षित करके सुझाव दिया गया कि कोर्ट के मुख्य द्वार पर रेम्प का निर्माण करवाया जावे उसके बावजूद भी जिम्मेदार लोगों की कुम्भकर्णी निद्रा है कि टूटने का नाम ही नही ले रही-शायद किसी बड़े हादसे के होने की वे बाट जो रहे प्रतीत हो रहे है तभी उनकी कुम्भकर्णी निद्रा टूट पाएगी।
विगत एवम आज की बारिश में न्यायालय परिसर में लगभग तीन फीट पानी भर गया था जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विगत दिनों की बारिश में तो लगभग 4 फीट पानी भरा था जो ADJ कोर्ट एक मे प्रवेश कर गया एवम उपखंड न्यायालय की डायस तक पंहुच गया था।
शहर के जल मग्न होने का प्रमुख कारण जल निकासी की सुदृढ व्यवस्था का अभाव है जो नियोजित तरीके से आज तक हुवा ही नही।अफसरशाही की अनदेखी का खामियाजा आज बिना किसी अपराध के शहर के आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
शहर में जल निकासी की सुदृढ एवम स्थायी व्यवस्था हो पाएगी या नही यदि होगी तो उसका क्या प्लान प्रशासन के पास है उसे जनहित में सार्वजनिक किया जाना चाहिए जिससे आमजन को उक्त रोडमेप की जानकारी हो सके।केकडी-जयपुर मुख्य सड़क से कोर्ट परिसर में घुसता पानीAdj संख्या एक केकडी का दृश्यजल मग्न उपखंड अधिकारी कार्यालय एवम App कार्यालयजल मग्न कोर्ट कैंपस ACJM 1 केकडीपटेल मैदान मार्ग

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज