केकड़ी 26 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। कोहरे की सफेद चादर ने जिला मुख्यालय केकडी को अपने आगोश में पूरी तरह समा लिया आलम यह रहा कि लोगो को हाड कंपा देने वाली सर्दी ने रजाइयों और कंबल में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया।सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ हो गये।वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सर्दी के कारण आम जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुवा।चाय की थडियों और पकौड़ी वालो के भीड़ दिन बढ़ने के साथ बढ़ती गई।सर्दी से बचने के लिए लोगो को अलाव जला तपते हुए देखा गया।सभी जतनो के बाद भी सर्दी के सितम से आमजन को लगभग 11 बजे सूर्यदेव ने निकलकर राहत प्रदान की।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 2