केकड़ी 26 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। निकटवर्ती ग्राम खवास में सभी राजकीय कार्यालय पर संस्था के मुखिया ने झंडा रोहन किया । ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच द्वारा झंडा रोहन करने के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर सार्वजनिक समारोह में ग्राम पंचायत खवास की सरपंच श्रीमती उर्मिला न्याती ने झंडा रोहण कर सलामी दी । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उर्मिला न्याती ने कहां की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं । आजादी के बाद 2 वर्ष 11 माह व 18 दिन में बने संविधान के 26 जनवरी 1930 की पूर्ण स्वराज की मांग को अमर करते हुए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू कर गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है । सभी शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि हमें बड़ी मुश्किल से आजादी मिली है आजादी का सदुपयोग अनुशासित रह कर करना चाहिए । समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हेमेंद्र चौधरी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश शर्मा, अवनीश न्याति, पाबू दान नायक, शंभू प्रकाश पारीक मौजूद थे । सभी ग्राम वासियों ने, छात्र छात्राओं ने 26 जनवरी की आपस में बधायी दी ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist