केकडी 20 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाती मोहल्ला केकडी में आज कक्षा 8 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा अध्यक्षता बंटी राजपूत तहसीलदार केकड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी केकड़ी विष्णु शर्मा एवं प्रधानाचार्य केकड़ी पारस जैन एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त व्याख्याता विनोद जैन उपस्थित थे कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया तत्पश्चात विद्यालय स्टाफ साथियों ने आगंतुक अतिथियों को साफा माला और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया
सभी अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें छात्रों को कड़ी मेहनत और परिश्रम करने की सलाह दी गई साथ ही सपना ऊंचे देखें और उन्हें साकार करें
प्रधानाध्यापक मीनाक्षी महेश्वरी ने बताया कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय को दो टेबल दो स्टूल सप्रेम भेंट दी जिसमें विद्यालय स्टाफ शीतल मीणा कन्हैयालाल ओम प्रकाश शुभकरण मीणा बबीता शर्मा चंद्रा सेन नयनतारा पाराशर खुशबू मीणा नवराज कवर दिल खुश रेगर नाजनीन मंसूरी टीना मेवाडा आरती सैनी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कैलाश गौड शारीरिक शिक्षक ने किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist