केकड़ी,19 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। गणतन्त्रा दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन स्थानीय पटेल मैदान में प्रातः 9.05 से किया जाएगा। सामूहिक परेड, बैण्ड तथा शारीरिक व्यायाम के प्रदर्शन का अन्तिम पूर्वाभ्यास 23 जनवरी को होगा। इसमें राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी , उपखंड अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर परिषद परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। इसके लिए नगर परिषद आयुक्त, उपखण्ड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए अनुशंषा कमेटी के पास भिजवानी होगी। विभागीय कर्मचारियों के लिए अनुशंषा पत्र सीधे स्वीकार किए जाने के स्थान पर जिला स्तरीय अधिकारी के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बैरिकेडिंग, गढ़ों में मिट्टीडालने ,लाल मिट्टी बीछवाना , पटेल मैदान की साफ सफाई , पेयजल, बिजली, जेनरेटर तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल की व्यवस्था के लिए चिकित्सा अधिकारी केकड़ी को निर्देशित किया गया । कानून व्यवस्था ,यातायात एवं पार्किंग के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा, उपखंड अधिकारी केकड़ी श्री विकास पंचोली, वृत्त अधिकारी केकड़ी श्री संजय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री विष्णु शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक श्री वेद रतन उपाध्याय, जिला रसद अधिकारी श्री अब्दुल सादिक, जिला परिवहन अधिकारी श्री मुकेश रावत एवं श्री अनिल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह, ब्लॉक विकास अधिकारी श्री सतीश बैरवा, नगर परिषद आयुक्त श्री बसंत सैनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री उदाराम, नगर परिषद के अधीक्षण अभियंता श्री घासीलाल गुर्जर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist