केकड़ी 4 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति जिला केकड़ी के तत्वावधान में नियमित संचालित होने वाली गांधी पार्क योग कक्षा के दौरान आज विशेष योग क्लास का आयोजन किया गया देवगांव गेट के पास स्थित गौशाला सत्संग भवन में शीतकालीन सत्र के दौरान संचालित योग कक्षा में रूस में भारतीय सांस्कृतिक राजनयिक रहे विवेक तिवारी एवं उनकी पत्नी योग शिक्षिका ज्योति तिवारी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भारत स्वाभिमान के केकड़ी जिला संयोजक सत्यनारायण सोनी ने बताया कि आज योग कक्षा के दौरान रसिया में एम्बेसडर विवेक तिवारी ने उपस्थित सभी महिला पुरुष योग साधकों को योगाभ्यास करवाया ओर प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायाम के लाभ बताते हुए उनके साइंटिफिक असर के बारे में विस्तार से जानकारी दी विवेक तिवारी ने हाथों के सूक्ष्म व्यायाम करवाए साथ ही गर्दन, कमर ओर पैरों के सूक्ष्म व्यायाम करवाते हुए शरीर मे इन सूक्ष्म व्यायाम से होने वाले साइंटिफिक इफेक्ट के बारे में विस्तार से बताया इसी प्रकार लेटकर करने वाले आसन ओर प्राणायाम के बारे में भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई। इस दौरान विवेक तिवाड़ी की पत्नी योग शिक्षिका ज्योति तिवाड़ी ने भी सभी योग साधको को सही ढंग से व्यायाम और प्राणायाम करवाने में सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के केकड़ी जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ योग शिक्षक जेपी सोनी ने पूर्व सांस्कृतिक राजनयिक विवेक तिवारी का पतंजलि योगपीठ का दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया। वहीं महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी रक्षा विजय सह जिला प्रभारी रिंकू विजय और महामंत्री अनीता राठी ने योग शिक्षिका ज्योति तिवाडी का दुपट्टा ओढाकर स्वागत अभिनंदन किया। वही भारत स्वाभिमान के केकड़ी जिला संयोजक सत्यनारायण सोनी व चिरंजीलाल सोनी ने विवेक तिवाड़ी को सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक भेंट की। गौरतलब है कि विवेक तिवारी अब तक सात देशों का भ्रमण कर वहां योग का प्रचार प्रसार किया है वही रसिया में करीब 3 साल तक भारतीय सांस्कृतिक राजनयिक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं इस दौरान विवेक तिवारी और उनकी पत्नी ज्योति तिवारी ने रसिया में भारतीय संस्कृति का व्यापक प्रचार प्रचार किया और हजारों लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुरु सिखाएं। इनके रूस सहित कई देशों में हजारों की संख्या में शिष्य हैं विवेक तिवारी ने योग से शरीर पर होने वाले साइंटिफिक इफेक्ट को लेकर पुस्तक भी लिखी है। विवेक तिवारी मूलतः नवलगढ़ के रहने वाले हैं। योग कक्षा के दौरान पतंजलि योग समिति के जिला सह प्रभारी सोहनलाल सिसोदिया युवा भारत के जिला प्रभारी राजेंद्र विजय सहित पतंजलि गांधी पार्क योग परिवार के महिला पुरुष योग साधक मौजूद रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist