केकड़ी , 20 जुलाई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) आयुक्त देवस्थान विभाग के निर्देशानुसार राज्य में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरु वंदन के लिए संत एवं महंतो को सम्मानित किया जाएगा । संतो को नकद राशि 3100 रुपए ,श्रीफल ,शॉल मिठाई का टोकरा एवं मुख्यमंत्री की तरफ से गुरु वंदन संदेश भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पर्व पर देवस्थान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी देवालयों और आश्रमों पर जाकर संतों का सम्मान करेंगे। इसमें सम्मान राशि के अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश भी दिया जाएगा, जिसमें प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की संतों से कामना की जाएगी एवं आर्शीर्वाद लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अजमेर संभाग में 18 संतों महंतो का सम्मान किया जाएगा। इसमें केकड़ी जिले की सरवाड़ तहसील के सापला ग्राम में श्री केशव गोपाल गौशाला के महंत श्री अवधेश दास जी महाराज एवं कादेड़ा ग्राम के श्री गोपाल बाड़ी आश्रम के श्री गंगादास जी महाराज का सम्मान किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि केकड़ी जिले में गुरु वंदन के लिए जिला कलक्टर की ओर से प्रतिनिधि अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसमें सरवाड़ तहसील के सापला ग्राम में श्री केशव गोपाल गौशाला के महंत श्री अवधेश दास जी महाराज के सम्मान के लिए उपखंड अधिकारी सरवाड़ एवं कादेड़ा ग्राम के श्री गोपाल बाड़ी आश्रम के श्री गंगादास जी महाराज के सम्मान के लिए उपखंड अधिकारी केकड़ी को लगाया गया है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist