केकड़ी 29 अक्टूबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश- माटी को नमन वीरों को वंदन’ के राष्ट्रीय समारोह का आयोजन कर्तव्य पथ नई दिल्ली में 30 व 31 अक्टूम्बर को किया जाएगा । जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अजमेर जिले के सभी ब्लॉकों से अमृत कलश में घर-घर से मिट्टी एकत्रित की गई है, ये मिट्टी उन शहीदों वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस देश की एकता और अखंडता को बनाए रखा है । केकड़ी ब्लॉक के अमृत कलश को लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रम में गोविंद शर्मा एवं गोविंद सिंह भाटी दिल्ली पहुंचेंगे। केकड़ी ब्लॉक का अमृत कलश सहायक विकास अधिकारी श्री रमेश चंद गुर्जर ने श्री गोविंद शर्मा को प्रदान किया। कलश की मिट्टी से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में अमृत वाटिका एवं अमृत महोत्सव स्मारक का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्थान के लगभग 350 ब्लॉक के 550 युवा स्वयंसेवक व पूरे देश से लगभग 7500 ब्लॉक के 20000 युवा स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे।
इस दौरान कर्तव्य पथ नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करेंगे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist