केकड़ी विधान सभा से भाजपा के शत्रुघ्न गौतम ने रघु को 7542 मतों से फर्श दिखाई
केकड़ी 3 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
विधान सभा चुनाव 2023 के दंगल में केकडी की हॉट सीट पर कड़े मुकाबले में भाजपा के शत्रुघन गौतम ने कांग्रेस के रघु शर्मा को 7542 मतों से अर्श से फर्श दिखा विजय पताका फहराई।
16 राउंड की मतगणना से पूर्व ही लागातार गौतम की बढ़त जारी रहने के कारण भा जपा कार्यकर्ताओ ने घंटाघर पर आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुह मीठा करवाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया था।
स्वयंभू विकास पुरुष कहलाने वाले रघु शर्मा की हार के प्रमुख कारणों में सबसे बड़ा कारण था पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बन जाना जो उनकी सल्तनत के ताबूत में आखिरी कील ठोक गया।इसके अलावा भी अनेक कारण रहे जो इस प्रकार से है:-
1-पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बनना।पुत्र व उनके अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली प्रताड़ना आदि।
2-सभापति कमलेश साहू के कारण कांग्रेस पार्टी के पार्षदों में असंतोष व्याप्त होना।साहू की लापरवाही के कारण ही केकडी की जनता को नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर होना।
3-पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बजरी ठेकों के नाम पर लूट खसोट ;वसूली ट्रेक्टर चालको को अनेको रूपो से प्रताड़ित करवाना ।
4-रघु के दांए हाथ रहे राजेन्द्र भट्ट के अत्यंत विश्वस्त सावर निवासी कालू खाती(सुरेश जांगिड़)की पुत्री के बैंक खाते में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग एवम लकवा ग्रस्त असहाय की 13 वर्षो से पेंशन आ रही थी।जब उक्त बुजुर्ग ने अपना हक मांगा तो उसको दस्तावेजो में मृत घोषित करवा दिया। जब बुजुर्ग ने न्यायालय की शरण ली तो कालू व राजेन्द्र भट्ट ने उस बुजुर्ग को ही झूठा साबित कर दिया।
5-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पिता पुत्र(रघु व सागर)अभद्र व्यवहार करना एवम उनको प्रताड़ित करना।
6-रघु के आशीर्वाद प्राप्त अधिकारियों की स्वेच्छाचारीता का चरम पर पंहुचना एवम उनके द्वारा प्रचलित कानूनों की धज्जियां उड़ाना सरकार द्वारा जारी आदेशो की अवमानना खुले आम करना।इन अधिकारियों में सबसे ऊपर आयुक्त बसंत कुमार सैनी-जिला शिक्षा अधिकारी (मु)प्रा शिक्षा अजमेर अनिल जोशी जो खुद को राज्य सरकार से भी ऊपर होने का भ्रम पाले बैठे है हाई कोर्ट में जवाब देने की इनमें हिम्मत नही ।ये रघु की हार के सबसे बड़े जिम्मेदारों में से एक है।इनका रघु की हार में बहुत बड़ा योगदान रहा।
7-गुजरात प्रभारी के दौरान की टिकट वितरण में गड़बड़ी का तेजस पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करना।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist