केकड़ी 16 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
पूर्व विधायक और संसदीय सचिव शत्रुघ्तन गोतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केकडी विधायक व पूर्व चिकित्ससमन्त्री डॉ रघु शर्मा को कटघरे में खड़ा किया। इस दौरान पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कांग्रेस विधायक पर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केकडी शहर में चारो तरफ भृष्टाचार फैला हुआ हैं,उन्होंने कहा कि विधायक रघु शर्मा ने अब चुनाव सामने देख फोरलेन सड़क निर्माण में भृष्टाचार की बात करते हुए जांच की मांग की है में कहता हूं 2 वर्षो से इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य बेतरतीब तरीके से घटिया स्तर का हो रहा है जिससे कई लोगो का जीवन लील लिया है और कई वाहन दुर्घटनाये हुई है व वर्तमान में भी हो रही है तब ये कहा सोये हुए थे,ओर अब जब चुनाव सामने है तो जांच की बात करते है,में कहता हूं जांच तो सभी विकास कार्यो की होनी चाहिए,क्षेत्र में चारो तरफ अराजकता का माहौल है भू माफीयाओ व बजरी माफियाओं ने आतंक मचा रखा है, डॉ. रघु शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए गौतम ने इस मौके पर कहा कि
जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी होती है कि कहां विकास हो रहा है कब से हो रहा है पूरी मोनिटरिंग होनी चाहिए लेकिन पूरे कार्यकाल के दौरान पूर्व मंत्री केकडी से दूर रहे जब पूरे कार्यकाल के दौरान केकडी के चारो तरफ की सड़कें टूटी पड़ी है, जयपुर रोड से जो सड़क आती है वह 5 साल से टूटी पड़ी है जो बघेरा रोड से मंडी की तरफ जो सड़क शहर के अंदर आती है वह टूटी पड़ी है कादेड़ा रोड से जो सड़क अंदर आती है वह टूटी पड़ी रही,सरसडी रोड से जो सड़क आती है वो टूटी पड़ी रही आपने ध्यान दिया क्या, जूनिया से हिंगोनिया-श्यार वाली सड़क बनने से पहले ही टूट गईं, सरवाड़ से फतेहगढ़-बोराडा सड़क पूरे पांच साल तक टूटी रही और अब जब चुनाव आगए तो आप उसे बीओटी से बना रहे हो यह सब जनता देख रही है और अब झूंठे झाँसो में आने वाली नही है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist