Public Bolegi

घर घर से दीपक ला मंडा विद्यालय को किया रोशन

शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव की अनूठी पहल

विद्यालय एवं सार्वजनिक सम्पत्ति के प्रति अपनेपन का दिया संदेश

दुनिया को ज्ञान का प्रकाश देने वाले विद्यालय दीपावली के दिन अंधेरे में क्यों रहे…!

केकड़ी 14 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। दीपावली पर आपने हर किसी को अपनी दुकान या मकान की सजावट तो करते जरूर देखा होगा, मगर आज हम आपको केकड़ी क्षेत्र के ऐसे गांव में लेकर चलते है जहां के शिक्षक, बच्चों व गांव वालों ने दीपावली के अवसर पर ना केवल अपने घर व दुकान की सजावट की वरन उस संस्थान को भी दीपों की झिलमिलाहट से रोशन कर दिया, जो भावी पीढ़ी के भविष्य की राह को रोशन करता है।

जी हाँ, हम बात कर रहे है केकडी क्षेत्र की मोलकिया ग्राम पंचायत के छोटे से गांव मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की, जहाँ रविवार को दीपावली के दिन यहां कार्यरत शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव की अगुवाई में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों ने घर-घर से दीपक लाकर विद्यालय को रोशन कर दिया। सैंकड़ों दीपकों की रोशनी से पूरा विद्यालय परिसर जगमग हो उठा।

वाकई मण्डा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों व ग्रामवासियों का यह सन्देश इस लिहाज से भी काफी अहम है कि ज्ञान का प्रकाश देने वाला विद्यालय दीपावली के दिन अंधेरे में क्यों रहे !

शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि इसके पीछे मूल रूप से यह भाव जगाना हैं कि मेरा घर स्वच्छ और रोशन हैं तो मेरा विद्यालय भी स्वच्छ और रोशन रहना चाहिए। विद्यालय के प्रति, सार्वजनिक सम्पत्ति के प्रति मेरापन, अपनापन का भाव जागृत होगा तो कई समस्याओं का समाधान स्वतः ही हो जाएगा। विद्यालय का सुख-दुख मेरा भी सुख-दुख हैं। यह विद्यालय मेरा है, यह गांव मेरा हैं, यह देश मेरा हैं, यह पृथ्वी अपनी हैं। यह भाव ही तो वसुधैव कुटुम्बकम हैं। यही तो आत्म-तत्व का विस्तार हैं।

वैष्णव ने बताया कि विद्यार्थियो में विद्यालय के प्रति अपनापन बढ़े, इस दृष्टि से पिछले सात-आठ वर्षों से एक परम्परा, एक आग्रह शुरू किया था कि दीपावली के दिन बालक अपने घर से कुछ दीपक लाकर विद्यालय को भी रोशन करें।

इस दौरान वैष्णव ने सभी को विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी सामान खरीदने की शपथ दिलवाई और सुरक्षित व सुखद दीवाली के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बच्चों ने दीपावली की सायंकाल विद्यालय में भी आकर्षक रंगोलियां एवं दीपमालिका सजाई, इससे विद्यालय परिसर का कोना-कोना रोशनी के आलोक से जगमग हो उठा।

इस अवसर पर कन्हैया लाल वैष्णव, राधिका दरोगा, दशरथ जाट, अंकित सैनी, आयुष वैष्णव, हिमांशी चौहान, खुशी माली, राजनन्दिनी, नेराज बैरवा, खुशी वैष्णव, संगीता माली, आरती बैरवा, रितिका मीणा, तमन्ना बैरवा एवं विष्णु वैष्णव सहित कई ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज