केकड़ी 20 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी के कार्यकर्ताओं ने उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ के नेतृत्व में बुधवार को चुनाव प्रशिक्षण के दौरान मृत हुए प्रबोधक छीतरलाल कुमावत को आर्थिक लाभ दिलवाने के लिए केकड़ी जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन दिया।
केकड़ी उपशाखा मंत्री संजय वैष्णव ने बताया कि भगवान महावीर पब्लिक स्कूल पंचशील अजमेर में चुनाव प्रशिक्षण के दौरान मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाँदथली के प्रबोधक छीतरलाल कुमावत की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हें यदि समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाता तो शायद उनका जीवन बचाया जा सकता था। प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल कार्मिकों का अभाव व एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध नही होने से करीब आधा घण्टा देरी से इनको अस्पताल पहुंचाया गया।
सावर उपशाखा अध्यक्ष लादूलाल मीणा एवं मंत्री प्रहलाद कुमावत ने कहा कि उक्त कार्मिक की मृत्यु चुनाव कार्य के दौरान हुई है। इसलिए उनके परिजनों को चुनाव कार्य में मृत्यु होने पर मिलने वाले सभी आर्थिक लाभ दिलवाएं जाएं और भविष्य में होने वाले प्रशिक्षणों के दौरान रही खामियों को दूरस्थ करवाते हुए प्रशिक्षण स्थलों पर मेडिकल सुविधा व अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं। साथ ही परिवार के एक सदस्य को एक माह में अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।
इस दौरान केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवल किशोर जांगिड़ ने जिला कलेक्टर को अधिशेष शिक्षकों को गत 6 माह से वेतन नही मिलने के कारण आ रही आर्थिक समस्याओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया।
इस अवसर पर जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव, प्रदेश सचिव शैक्षिक प्रकोष्ठ सुरेश चौहान, अतिरिक्त जिला मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया, महिला मंत्री प्रभा पंचोली, उपाध्यक्ष कैलाशचन्द जैन, सभाध्यक्ष गोपाललाल रेगर, उप सभाध्यक्ष मोजेन्द्र सिंह राव, रामधन प्रजापत, बिहारी दान चारण, कालूराम सामरिया, रमाकान्त पारीक, हीरालाल मीणा, शंकरलाल धाकड़, रामजस साहू, श्रीनारायण शर्मा, रामबाबू सोनी, ऋषिराज सोनी, भागचन्द लखारा, मदनमोहन परेवा, मंजू जीनगर, ऋतु पाराशर, संजय आचार्य, रामसहाय मीणा, श्यामसुन्दर वैष्णव, रामनिवास कुमावत एवं दिनेश कुमार वैष्णव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist