जिसका डर था आज वही हुवा ।NDA को हराने के लिए जिन 28 राजनीतिक दलों ने INDI गठबंधन नामक भवन का निर्माण किया था।वह आज भर भराकर गिर गया है जब कि चुनाव परिणाम अभी4 जून को आने है।*
*मतलब साफ है कि चुनाव परिणामो की घोषणा से पहले ही INDI गठबंधन ने अपनी हार और भाजपा नीत NDA की चुनावो में शानदार जीत को कबूल कर लिया है।*
*हुवा यू की कांग्रेस ने आज अपरान्ह तीन बजे बिना अन्य दलों से सलाह मशविरा किए मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर INDI की बैठक आहूत कर अन्य दलों को यह स्पष्ट संकेत दे दिया कि INDI की कमान कांग्रेस के हाथों में रहेगी।बैठक की सूचना सभी 28 दलों को भेज दी गई।*
*टी एम सी से ममता बनर्जी शरद पंवार महबूबा मुफ्ती तेजस्वी यादव स्टालिन ने बैठक में आने से ही मना कर दिया।उद्धव ठाकरे शरद पंवार स्टालिन ने अपने प्रतिनिधि भेजने की बात कह कर खुद बैठक से दूरियां बना ली।*
*सबसे हास्यास्पद बात यह रही कि जो आम आदमी पार्टी पानी पी पी कर कांग्रेस को अब तक कोसती नजर आती थी उसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भगवंत मान और संजय सिंह सहित 28 दलो के गठबंधन में से कुल 6-7नेता ही कांग्रेस द्वारा आहूत INDI की बैठक में शामिल होंगे!*
*टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तो घोषणा कर दी कि चुनाव परिणामो में INDI गठबंधन की जीत होने पर PM राहुल गांधी होंगे*
*ताकि INDI की हार होने पर सारा ठीकरा राहुल गांधी पर फोड़ा जा सके*
*कल के ब्लॉग में मैंने लिखा था कि चुनाव परिणामो की घोषणा के बाद INDI गठबंधन ताश के पत्तो की तरह बिखर जाएगा और इसमें शामिल सभी दल अपने अपने अलग अलग रास्तों पर निकल पड़ेंगे!*
*आज की गतिविधियो ने मेरे कल के ब्लॉग-केजरीवाल ने की राहुल की ऐसी की तैसी-पर मुहर लगा दी है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist