Public Bolegi

जयपुर में 21 मार्च से बंद हो सकती है लो फ्लोर बसे-सरकार कंपनी को नही कर रही भुगतान**रोज 290 बसों में ढाई लाख यात्री करते है सफर-कंपनी ने सरकार को भुगतान हेतु 20 मार्च तक का दिया अल्टीमेटम*

जयपुर 15 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जयपुर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अहम जिम्मेदारी निभाने
वाली लो फ्लोर बसें कभी भी बंद हो सकती है। इसकी मुख्य
वजह है बसों के संचालन करने वाली कंपनी को एक साल
से भुगतान नहीं होना। ऐसे में कंपनी ड्राइवरों और इंजीनियर
को भुगतान नहीं कर पा रही है। साथ ही बसों का मेंटेनेंस भी
प्रभावित हो रहा है।
कंपनी 20 करोड़ के बकाया भुगतान के लिए जेसीटीएसएल
अधिकारियों को पांच बार से अधिक पत्र लिख चुकी है,
इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। अब 20 मार्च से
पहले भुगतान नहीं करने पर कंपनी ने 21 मार्च से बसों का
संचालन बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी संचालक
ने बताया कि भुगतान नहीं होने की वजह से ड्राइवर और
मैकेनिक छोड़कर जा रहे हैं। ऐसे में बसों का संचालन संभव
नहीं है।
हर दिन 290 बसों में ढाई लाख यात्री सफर करते हैं
शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हर दिन करीब 290 बसों का
संचालन हो रहा है। इन बसों में हर दिन करीब 2 लाख 50
हजार यात्री सफर करते हैं। शहर में दो साल पहले 400
बसों का संचालन होता था, लेकिन एक साल पहले 100
बसें कबाड़ होने के बाद अब 300 बसें ही है। पहले बसों का
संचालन शहर के 32 रूटों पर होता था, अब इन्हें 24 रूट
कर दिए हैं। इनके माध्यम से 50 लाख की आबादी वाले
शहर को कवर किया जा रहा है।
जेसीटीएसएल के एमडी रामवतार मीना बोले- मुझे इस
संबंध में जानकारी नहीं है। सभी व्यवस्था ठीक है। अगर इस
तरह का मामला है तो कंपनी संचालक से बात की जाएगी।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज