Public Bolegi

जल भराव क्षेत्रो का जिला कलेक्टर ने दौरा कर अधिकारियों को दिए स्थायी समाधान के निर्देश-भारी बारिश का दौर जारी

केकड़ी ,4 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। जिले में जारी भारी बारिश के मद्देनजर जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने आयुक्त नगर परिषद बंटी देवी के साथ रविवार को शहर के संभावित जल भराव और निचले क्षेत्रों का दौरा कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां वर्तमान स्थिति व आपादा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन निचले इलाकों में जल भराव संभावना को देखते हुए संबंधित विभागों की तकनीकी टीमें मौके पर रहें और आवश्यकता के अनुसार राहत और बचाव का कार्य सुनिश्चित करें। साथ ही कचरे से जल निकासी में अवरोध उत्पन्न नहीं हो इसके लिए नाले नालियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए । जल भराव होने पर निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी रखने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त बंटी देवी, सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नगर का दौरा करती जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान

बड़े तालाब का अवलोकन करती केकडी जिला कलेक्टर

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *