केकडी 24 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)जिला कलेक्टर केकडी श्रीमती श्वेता चौहान ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि 26 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस को अधिक से अधिक मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाये और लोकतंत्र को मजबूत बनाये।इसके साथ ही श्रीमती चौहान ने बताया कि सभी मतदान बूथों पर मूलभूत सुविधाएं छाया पानी बैठने की व्यवस्था व्हील चेयर आदि का प्रबंध किया गया है।
इसके साथ ही समर्पित सहायक निर्वाचन अधिकारी एवम तहसीलदार केकडी बंटी राजपूत ने भी मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदान करके लोकतंत्र को बजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाये।गर्मी को देखते हुए प्रातः 7 से 10 बजे तक मतदान करके अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाये।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 3