केकडी 30 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
*जिला अस्पताल केकड़ी के हड्डी रोग विभाग द्वारा सोमवार को दो मरीजों के कूल्हे के जोड़ का सफल प्रत्यारोपण किया गया और मरीजों को राहत पहुंचाई गई। दोनों मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है एवं आईसीयू में सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है।*
*केकड़ी निवासी लख्मीचंद विजय उम्र 55 वर्ष विगत 13 -14 वर्षों से कूल्हे की हड्डी से परेशान थे इसी प्रकार गीता देवी 50 वर्षीय निवासी मालपुरा भी विगत 6-7 वर्षों से पीड़ित थी ।ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर यशपाल सिंह चौधरी डॉक्टर लालकृष्ण कुमावत डॉक्टर विवेक एवं एनेस्थेसिया के डॉक्टर योगेंद्र सिंह नर्सिंग ऑफिसर खुशीराम श्याम साहू सम्मिलित थे।*
*डॉ कुमावत ने बताया कि दोनों मरीजों की सर्जरी चिरंजीवी योजना के तहत निशुल्क की गई है प्राइवेट अस्पताल में इस प्रकार की सर्जरी का बिल लगभग ₹दो लाख आता है।*
*इसी प्रकार विगत शनिवार 27 अप्रैल को डॉक्टर संजय अग्रवाल द्वारा एक 60 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति के दोनों घुटनों के जोड़ का सफल प्रत्यारोपण कर एक मिसाल कायम करते हुए मरीज को राहत प्रदान की गई इसमें एनेस्थीसिया के डॉक्टर रोहित पारीक भी सम्मिलित रहे।*
*पीएमओ डॉक्टर नवीन जांगिड़ के सानिध्य में उपयुक्त सभी ऑपरेशन सफल हुए डॉक्टर जांगिड़ ने डॉक्टर चौधरी डॉक्टर लालकृष्ण कुमावत डॉक्टर संजय अग्रवाल डॉक्टर रोहित परिक्से पूरी चिकित्सको की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब मरीजों को जयपुर गुरुग्राम दिल्ली जाने की जरूरत नहीं सभी प्रकार की अस्थि रोग संबंधी सर्जरी की सुविधा कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा जिला अस्पताल केकड़ी में उपलब्ध करवाई जा रही है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist