*‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के जिले में निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के दिए निर्देश*
केकड़ी, 24 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) | भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की जिले में सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने जिले में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से संबन्धित अब तक की प्रगति की समीक्षा की व संबन्धित अधिकारियों को फॉलो अप कर शेष रहे निर्धारित लक्ष्य को अर्जित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए |
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविरों के दौरान योजनाओं के लाभ से वंचित रहे व्यक्तियों को चिन्हित कर योजना में पंजीकृत कर लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि वे संबन्धित योजनाओं में ग्राम-पंचायतवार प्रगति की समीक्षा भी करें और वंचितों को तुरन्त मौके पर लाभान्वित कर राहत दिलाएँ, जिससे इन योजनाओं में शत-प्रतिशत के लक्ष्य को अर्जित कर जिले को अग्रणी स्थान दिलाया जा सके| साथ ही उन्होने भारत को 2047 तक विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमारा संकल्प विकसित भारत पोर्टल https://pledge.mygov.in/viksit-bharat/ पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये|
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अन्य जनों को भी प्रेरित करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये| वहीं माय भारत वोलेंटियर्स में 15-29 वर्ष के युवाओं के पंजीकरण को भी अभियान स्तर पर करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये|
उन्होंने बताया कि बैंकिंग अधिकारियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ,अटल पेंशन योजना मे शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा ऋण , पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने की के लिए निर्देशित किया गया। शिविर समाप्त होने के पश्चात भी प्रयास कर शेष रहे वंचितों को जोड़ा जाए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ , जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा, एलडीएम केकड़ी श्री राजेश , लेखाधिकारी श्री राजकुमार गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist