केकड़ी ,5 फरवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने सोमवार को ग्राम पंचायत दाबड़दुंबा में राजकीय विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, आईटी केन्द्र, आयुष स्वास्थ्य केंद्र एवं नरेगा कार्यों सहित विभिन्न आवश्यक सुविधाओं का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने राजकीय विद्यालय में समग्र बुनियादी ढांचे, शिक्षा की गुणवत्ता और सरकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया। उन्होंने शिक्षकों को अनुकूल शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने और शिक्षा प्रणाली में सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने को निर्देश प्रदान किए।
उन्होने समुदाय के सबसे कम उम्र के सदस्यों की भलाई और विकास के संस्थान आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने प्रारंभिक बचपन की शिक्षा के लिए एक सहायक वातावरण एवं पोषण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार की गुणवत्ता स्वयं चखकर परखी। साथ ही बच्चों से संवाद कर शिक्षण की गुणवत्ता जांची। इस दौरान निर्देश दिए कि केंद्र पर साफ सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए।
उन्होंने बताया कि अटल सेवा आईटी केंद्र पर डिजिटल संसाधनों की पहुंच और प्रभावशीलता का आकलन किया गया। समुदाय के भीतर डिजिटल साक्षरता और कनेक्टिविटी को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत दाबड़दुंबा में संचालित नरेगा कार्यों के प्रभावी कार्यान्वयन और संसाधनों के इष्टतम उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए बारीकी से निगरानी की गई।श्रमिकों की उपस्थिति और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। नरेगा संबंधित रिकार्ड एवं मस्टर रोल का निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि आयुष स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। स्टाफ की हाजिरी , मरीज पंजीकरण, चिकित्सा कक्ष तथा मरीजों की विभिन्न व्यवस्थाएं देखी।दवाओं की उपलब्धता की जानकारी भी ली गई। कक्ष, शौचालय एवं समूचे परिसर में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर ने इन आवश्यक सुविधाओं को बनाए रखने और सुदृढ़ करने के लिए संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सतत प्रगति हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करने को प्रोत्साहित किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist