प्राकृतिक कृषि एवं नैनो यूरिया उर्वरक कृषकों की पैदावार, आय एवं गाँव के विकास में अहम भूमिका निभा सकते है
जिला कलक्टर-श्वेता चौहान जिला कलेक्टर
केकड़ी, 12 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) | भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत शुक्रवार को सावर उपखण्ड की पीपलाज ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान उन्होंने जमीनी स्तर पर विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और आमजन को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिये जा रहे लाभ का मौके पर जायजा लिया| जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित इन शिविरों का उद्देश्य समस्त विभागों के अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र ग्रामवासियों तक लाभ पहुंचाना है| उन्होंने विभागों द्वारा शिविर में लगाई गई स्टॉल्स पर संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ आमजन को गिनाए और बताया कि समस्त विभागों के अधिकारी आपके बीच आयें हैं, जिससे हर एक वंचित पात्रजन को सभी योजनाओं का लाभ दिला सकें, किसी को इन विभागों से संबन्धित कोई समस्या हो तो उसे दूर कर सकें, नए लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दे सकें और उनको इन योजनाओं से जोड़ सकें| उन्होंने बताया कि कृषि की उन्नत तकनीक ड्रोन का उपयोग करके खेतों में नैनो यूरिया एवं दवा आदि का छिड़काव कर सकतें हैं इसका प्रदर्शन इन शिविरों में किया जा रहा है| अगर कृषक नए उन्नत तरीके से खेती करते हैं तो कम लागत में पैदावार भी बढ़ती है तथा आय भी बढ़ती है । इससे गाँव का विकास होता है और देश का भी विकास सुनिश्चित होता है| इस प्रकार कृषि में प्राकृतिक खेती, नैनो यूरिया उर्वरक एवं ड्रोन जैसी उन्नत तकनीक लागत कम कर पैदावार और आय को बढ़ाकर गाँव के विकास में अहम भूमिका निभा सकती है| निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये| शिविर में हैल्थ केंप्स के अंदर किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीबी स्क्रीनिंग आदि की स्थिति का भी उन्होंने जायजा लिया और लाभार्थियों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम पूछा| ततपश्चात भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में ग्रामवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर चौहान ने ‘विकसित भारत संकल्प’ के महत्व को बताया और शपथ दिलाई|
यहाँ-यहाँ भी लगे शिविर सावर उपखण्ड की गोरधा तथा भिनाय उपखंड के बूबकिया एवं भिनाय ग्राम पंचायतों में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किए गए|
इन योजनाओं में मिल रहा है लाभजिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया इन शिविरों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, 'हर घर जल' - जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि के अंतर्गत जनजागरूकता और जनसहभागिता के माध्यम से अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है| कार्यक्रम में 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने इन योजनाओं से जुड़े अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया| निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी सावर श्री छत्रपाल चौधरी सहित अन्य अधिकारी, पीपलाज सरपंच रिया शक्तावत, जनप्रतिनिधि , कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist