केकड़ी ,11 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने सोमवार को कवास एवं कादेड़ा गांव में फील्ड भ्रमण कर कृषि विभाग द्वारा संचालित अनुदान की योजना के तहत निर्मित फार्म पॉन्ड व तारबंदी कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए फार्म पॉन्ड एवं तारबंदी पर अनुदान राशी की जानकारी दी एवं इसके लाभ से अवगत कराया। कृषि विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि किसान वर्षा जल के संचय के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित अनुदानित योजना के तहत खेतों में साधारण व प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पॉन्ड बनवाएं। जिससे फसलों की सिंचाई के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके। फार्म पॉन्ड में वर्षा जल संचय कर किसान आसानी से फसल, सब्जी, फलदार बगीचे लगा सकते हैं। इसके अलावा किसान तारबंदी योजना का लाभ लेकर रोजड़े, नीलगाय व आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा करें ।
उन्होंने बताया कि जिन किसानों की तारबंदी व फार्म पॉन्ड पत्रावलियों की विभाग द्वारा पूर्व में प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है, वे सभी किसान फार्म पॉन्ड व तारबंदी कार्य पूर्ण करवा लें। जिससे अनुदान राशि का भुगतान किया जा सके। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित किसान मौजूद रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist