केकडी 25 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल ने गुरुवार को ग्राम पंचायत कालेड़ा कृष्ण गोपाल, सलारी एवं बघेरा में स्थित मतदान केंद्रों का अवलोकन किया । इस दौरान मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए ।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में बिना किसी प्रभाव के निष्पक्ष कार्य करें। मतदान केंद्र पर सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करें। उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्था सुदृढ़ रखें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सलारी में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपके पड़ोसी मतदाताओं को भी शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें।अपने गांव के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा । सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका निभाएं ।
पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल ने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखने को कहा गया। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील श्रेणियों में बांटे गए केंद्र पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारी ,बीएलओस, अधिकारी, कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist