Public Bolegi

जिला कलेक्टर द्वारा ज्ञापन नही लेने पर परिषद नेता प्रतिपक्ष ने जलाई ज्ञापन की होली

ज्ञापन में नगर परिषद केकड़ी में सभापति द्वारा हटधर्मिता के चलते शहर की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है जिससे नगर परिषद का कार्य प्रभावित हो रहा है। नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग को हुए काफी लंबा अंतराल निकल जाने के बावजूद भी बैठक नहीं बुलाई गई है। बोर्ड की मीटिंग माह फरवरी में हो जानी थी। लेकिन सभापति की हठधर्मिता के चलते यह मीटिंग नहीं बुलाई गई है। वर्तमान में कांग्रेस बोर्ड है। जिन वार्डों से भाजपा के पार्षद जीतकर आए हैं उसमें सभापति द्वारा जमकर भेदभाव किया जा रहा है। भाजपा शासित वार्ड विकास कार्यों से वंचित है। यदि कोई कार्य स्वीकृत भी कर दिया जाता है तो सभापति द्वारा संबंधित ठेकेदार को उक्त कार्य करने से रोक दिया जाता है। जिससे वार्डों में स्थिति दयनीय हो रही है। शहर की सफाई व्यवस्था पूर्णतया चरमरा गई है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं सफाई नियमित नहीं हो रही है। जिससे महामारी फैलने की संभावना बनी रहती है। नगर में जो रोडलाइट हैं उनके गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से अधिकांश रोड लाइट बंद पड़ी है तथा कई बार लाइट दिन में ही जलती रहती है जिससे लाइट का अपव्यय हो रहा है। केकड़ी के आराध्य देव तेजाजी महाराज का मेला हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। इसके सफल संचालन हेतु एक मेला कमेटी का गठन किया जाता है जिसमें परिषद के समस्त पार्षदों की भागीदारी रहती है, वर्तमान सभापति की हटधर्मिता के चलते इस वर्ष ना तो मेला कमेटी का गठन किया गया है तथा नही पार्षदों से इस बारे में कोई विचार विमर्श किया गया है जिससे मेले में पूर्ण व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही है। परिषद के सभापति के सत्ता के मद में चूर होकर हठधर्मिता पूर्ण कार्यवाही की जा रही है जिसका भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल द्वारा जिला कलेक्टर खजान सिंह के कार्यालय के बाहर करीब डेढ़ घंटे से बाहर जमीन पर बैठे रहे फिर भी सुनवाई नहीं होते देखकर कार्यालय के बाहर ज्ञापन को जलाकर पुरजोर से विरोध जताया है। ज्ञापन देने में पार्षद सुरेश साहू, सुरेश बोयत, लोकेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि हितेश व्यास, संजय बेनीवाल, अमन चौधरी, महावीर राठी, रितेश जैन, कैलाश चौधरी, मनोज कुमावत, दशरथ साहू, महेश बोयत, सत्यनारायण माली सहित मौजूद रहे।

आज जिले की एक मात्र नगर परिषद केकड़ी में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने जिला कलेक्टर खजान सिंह को ज्ञापन देने परिषद परिसर स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

केकड़ी 18 केकड़ी (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज