Public Bolegi

जिला कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश


केकड़ी, 20 नवम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क विधान सभा आम चुनाव 2023 को लेकर मतदान केंद्रों पर कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा सोमवार को जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा द्वारा लिया गया ।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि सोमवार को टोडरायसिंह क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, घाटी रेगरान, टाउन नम्बर 3, भासु एवं उच्च माध्यमिक विद्यायल टोडारायसिंह स्थित
मतदान केंद्रों का अवलोकन किया गया । इस दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना ,कानून व्यवस्था एवं मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बिना किसी प्रभाव के निष्पक्ष कार्य करें। किसी भी प्रकार की अराजकता उत्पन्न न हो इसका पूरा ध्यान रखे। मतदान केंद्र पर सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग की अंतिम 72 घंटो की एसओपी गाइड लाइन का पालन करें।
उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्था सुदृढ़ रखें ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़, टोडरायसिंह उपखंड अधिकारी सुश्री नेहा मिश्रा , पुलिस अधिकारी ,बीएलओस, अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज