जिला कलेक्टर ने की जांच कमेटी गठित-7 दिवस में देनी होगी जांच रिपोर्ट
केकड़ी 7 दिसम्बर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण पर विद्यालय प्रशासन कार्यवाही में प्रथम दृष्टया अनियमितताये पाई ।अनियमितताओं की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में जिला कोषाधिकारी केकड़ी अध्यक्ष ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा केकड़ी सदस्य , तहसीलदार केकड़ी सदस्य तथा अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग केकड़ी सदस्य । यह कमेटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी से रिकार्ड प्राप्त कर जाँच करेंगे । जाँच के पश्चात अपना जांच प्रतिवेदन जिला कलक्टर के समक्ष सात दिवस में प्रस्तुत करेंगे ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 25