केकड़ी 18 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजस्थान सरकार
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग केकड़ी
जिला कलक्टर श्री खजान सिंह ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
केकड़ी 18 सितंबर। जिला कलक्टर श्री खजान सिंह ने सोमवार को कलक्टर कक्ष में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली । बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा की गई । राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत कराए गए फेस टू फेस सर्वे की रिपोर्ट पर चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर श्री खजान सिंह ने बताया कि बैठक में कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को मंडी में लंबित कंस्ट्रक्शन कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए । राजीव गांधी कृषक साथी योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनो पर एफएसएल रिपोर्ट के पश्चात तुरंत निस्तारित कर अनुदान देने के निर्देश दिए गए ।
कृषि मंडी में संचालित कलेवा योजना में भोजन की पौष्टिकता जांचने एवं मंडी में हम्मालो को लाइसेंस इश्यू करने के संबंध में निर्देश दिए गए । कृषि मंडी श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही कन्या विवाह एवं अन्य योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को त्वरित दिए जाने के निर्देश दिए गए ।
उन्होंने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को बिजली ट्रिपिंग की समस्या का निदान करने के निर्देश दिए गए । कृषि कनेक्शन पर निर्धारित समय अनुसार बिजली आपूर्ति दी जाए । विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदले जा रहे हैं । इससे लंबित रहे ट्रांसफार्मर जल्द बदले जाए । लटकते एवं झूलते तारों को सही किया जाए । नगर परिषद के अधिकारियों को इंदिरा रसोई योजना के संचालन का समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए । साथ ही महंगाई राहत कैंप में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने को निर्देशित किया गया ।
तुमने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को सामाजिक पेंशन में पेंडेंसी समाप्त करने , महंगाई राहत शिविर में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने , स्कॉलरशिप योजना एवं पालनहार योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय पर निस्तारण करने तथा कन्यादान योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन का लाभार्थी को त्वरित लाभ दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । इसके साथ ही अक्टूबर माह का प्रथम सप्ताह समाज कल्याण सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में निर्देष दिए गए।
उन्होंने बताया कि समेकित बाल विकास विभाग के अधिकारियों को विभाग की योजनाएं जैसे बाल गोपाल आदि का सुचारू संचालन करने के निर्देश दिए गए। महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को आंगनबाड़ी का निरीक्षण करने एवं उड़ान योजना में पैड वितरण की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए । वन विभाग के अधिकारियों को जिले के वन क्षेत्र की जानकारी प्रेषित करने को कहा गया । साथ ही वन क्षेत्र की भूमि का उपयोग खनन एवं अन्य गतिविधियों में नहीं किया जाए । इसका निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट की सप्लाई की मॉनिटरिंग करने को निर्देशित किया गया।
जिले में विस्फोटक आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञा पत्र एक नवंबर से 15 नवंबर तक की अवधि के लिए किए जाएंगे जारी
केकड़ी 18 सितंबर। जिला कलक्टर श्री खजान सिंह ने बताया कि इस वर्ष दीपावली के त्योहार पर केकड़ी जिले के क्षेत्र में विस्फोटक आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञा पत्र एक नवम्बर 2023 से 15 नवम्बर 2023 तक की अवधि के लिए जारी किए जाएंगे। विस्फोटक नियम, 2008 के अन्तर्गत आवेदको द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत करने के लिए अंतिम दिनांक 10 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है । आवेदक अपने आवेदन पत्र कार्यालय समय में न्याय अनुभाग कलेक्ट्रेट, केकड़ी में प्रस्तुत करे । आवेदन पत्र के साथ प्रस्तावित स्थल का ब्लू प्रिंट चार प्रतियों में (जिसमें आस पास के व्यवसाय स्थल की स्थिति स्पष्ट रूप से अंकित हो ) साथ ही पासपोर्ट साईज की दो नवीनतम रंगीन फोटो तथा आधार कार्ड की प्रति भी संलग्न की जाए ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist